TRAI Data: BSNL ने बजाई एयरटेल और जियो के लिए खतरे की घंटी! 2 महीने में जोड़े 54 लाख कस्टमर

हाल ही में BSNL ने निकट भविष्य में टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी से इनकार किया है.

Source: NDTV Profit gfx

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अगस्त में लगातार दूसरे महीने नए ग्राहक जोड़े हैं, जबकि टैरिफ में बढ़ोतरी के चलते रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के यूजर्स कम हुए हैं.

टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के लेटेस्‍ट आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने 57.7 लाख मोबाइल ग्राहक कम हो गए, जबकि जुलाई में 9.2 लाख ग्राहक कम हुए थे.

BSNL ने 2 महीने में जोड़े 54 लाख ग्राहक

अगस्त में BSNL ने 25.3 लाख यूजर्स जोड़े, जबकि जुलाई में कंपनी ने 29.3 लाख ग्राहक जोड़े थे. वहीं, दूसरी ओर तीनों निजी कंपनियों जियो, एयरटेल और Vi ने सामूहिक रूप से 83 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए.

रिलायंस जियो ने 40.2 लाख, एयरटेल ने 24.1 लाख और वोडाफोन आइडिया ने 18.7 लाख यूजर्स खो दिए. जुलाई में इन कंपनियों ने 38.6 लाख यूजर्स गंवाए थे.

अभी टैरिफ नहीं बढ़ाएगी BSNL

हाल ही में BSNL ने निकट भविष्य में टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी से इनकार किया है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) रॉबर्ट रवि ने कहा, 'हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि हम निकट भविष्य में अपने टैरिफ में वृद्धि नहीं करने जा रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि हमें निकट भविष्य में टैरिफ बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं दिख रही. आगे उन्‍होंने कहा, 'BSNL ने पहले ही टेस्टिंग मोड में 4G सेवाएं देना शुरू कर दिया है और ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.' रिपोर्ट के मुताबिक, इस कैलेंडर वर्ष में पूर्ण रूप से कमर्शियल लॉन्च की उम्मीद है.

एयरटेल ने की टैरिफ बढ़ाने की वकालत

भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने ग्राहकों के लिए कनेक्टिविटी में निवेश के महत्व पर जोर देते हुए देश के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बढ़ाने के लिए टैरिफ में और बढ़ोतरी की वकालत की है.

जून में, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने ग्राहकों के लिए अपने टैरिफ में औसतन 12% की बढ़ोतरी की है. कंपनियों का कहना है कि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के अपग्रेडेशन और स्पेक्ट्रम खरीद के लिए देश में टैरिफ बढ़ाने की जरूरत है. जेफरीज ने वित्त वर्ष 2026 और 2027 की दूसरी तिमाहियों में 10% टैरिफ वृद्धि का अनुमान लगाया है.

Also Read: NDTV वर्ल्ड समिट: सुनील भारती मित्तल ने बताया एयरटेल की ग्रोथ के लिए उनका प्लान