TRAI February Data: जियो ने जोड़े 36 लाख सब्सक्राइबर्स, वोडाफोन आइडिया को 10 लाख ग्राहकों का नुकसान

रिलायंस जियो के मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ी, वहीं वोडाफोन आइडिया को हर बार की तरह नुकसान झेलना पड़ा.

Source: NDTV Profit हिंदी

टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने फरवरी 2024 के आंकड़े जारी किए. रेगुलेटर के इन आंकड़ों पर नजर डालें, तो रिलायंस जियो के मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है, वहीं, वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी आई है.

फरवरी महीने में रिलायंस जियो (Reliance Jio) से 35.99 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जुड़े. वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को छोड़ने वाले मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.24 लाख है.

TRAI February Data

  • रिलायंस जियो ने कुल 35.9 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • भारती एयरटेल ने कुल 15.30 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े

  • BSNL के कुल 1.71 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स घटे

  • वोडाफोन आइडिया के कुल 10.24 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स घटे

अभी किसका कितना मार्केट शेयर?

फरवरी महीने तक रिलायंस जियो के पास सबसे ज्यादा 40.15% हिस्सेदारी है. वहीं, भारती एयरटेल के पास फिलहाल 32.97% मार्केट शेयर. वोडाफोन आइडिया के पास 18.93% और BSNL के पास 7.78% हिस्सेदारी है. बाकी मार्केट शेयर अन्य टेलीकॉम कंपनियों के पास है.

प्राइवेट कंपनियों के पास इसमें 92.05% और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के पास बाकी बची 7.95% मार्केट शेयर रह गया है.

एक महीने में 39.31 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े

केवल फरवरी महीने में कुल 39.31 लाख नए मोबाइल सब्सक्राबर्स ने किसी टेलीकॉम कंपनी की सेवाएं लीं. जहां जनवरी महीने तक देश में कुल 116.07 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स थे, वहीं फरवरी महीने तक ये आंकड़ा बढ़कर 116.46 करोड़ हो गया.

Also Read: TRAI December Data: जियो, एयरटेल की बादशाहत बरकरार, वोडाफोन ने फिर गंवाए ग्राहक