सुजुकी के गुड़गांव संयंत्र में तनाव

सुजुकी मोटर्स के संयंत्र में यहां तनाव व्याप्त है। गुरुवार को एक यूनियन नेता ने कहा कि तीन कर्मचारियों का निलंबन रद्द किए जाने के मुद्दे पर तनाव है, जिसमें दो वरिष्ठ यूनियन नेता भी हैं। यूनियन अब हड़ताल की चेतावनी दे रहा है।

सुजुकी मोटर्स के संयंत्र में यहां तनाव व्याप्त है। गुरुवार को एक यूनियन नेता ने कहा कि तीन कर्मचारियों का निलंबन रद्द किए जाने के मुद्दे पर तनाव है, जिसमें दो वरिष्ठ यूनियन नेता भी हैं। यूनियन अब हड़ताल की चेतावनी दे रहा है।

सुजुकी मोटरसाइकिल्स इंडिया लिमिटेड (एसएमआईएल) के पदाधिकारियों ने 19 मार्च को अनुशासनिक कार्रवाई के आधार पर तीन कामगारों को निलंबित कर दिया है, जिसमें शामिल हैं-प्रदीप कुमार, अनिल कुमार (यूनियन अध्यक्ष) और अविनाश कुमार (यूनियन महासचिव)।

कई कामगारों की शिकायत है कि कंपनी के पदाधिकारी उन्हें किसी न किसी मुद्दे पर प्रताड़ित करते हैं।

यूनियन अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, "कंपनी प्रबंधन द्वारा अवकाश घोषित किए जाने से संयंत्र 24 से 31 मार्च तक बंद था। संयंत्र के वापस खुलने पर यूनियन नेताओं ने औपचारिक रूप से गुरुवार को प्रबंधन से मिलकर निलंबन का आदेश रद्द करने की मांग की।"

कुमार ने कहा, "प्रबंधन ने हमें वापस काम पर लेने से इनकार कर दिया है। श्रम विभाग ने अब तक हस्तक्षेप नहीं किया है। यदि एक दिन में समाधान नहीं निकलेगा तो कामगार अगले सप्ताह हड़ताल करेंगे।"

सुजुकी का संयंत्र दिल्ली-गुड़गांव एक्स्प्रेसवे के समीप खेड़की दौला में है। संयंत्र में रोजाना लगभग 1,200 से 1,500 मोटरसाइकिलों तथा स्कूटरों का निर्माण होता है। संयंत्र में करीब 1,150 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें अस्थायी कामगार भी शामिल हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी