बीते सप्ताह चुनिंदा खाद्य तेल कीमतों में मिला जुला रुख

फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के कारण चुनिंदा खाद्य तेल की कीमतों में तेजी आई जबकि पर्याप्त स्टॉक होने के कारण कुछ अन्य खाद्य तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई.

प्रतीकात्मक फोटो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थोक तेल एवं तिलहन बाजार में बीते सप्ताह कारोबार का मिला जुला रुख दिखाई दिया. फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के कारण चुनिंदा खाद्य तेल की कीमतों में तेजी आई जबकि पर्याप्त स्टॉक होने के कारण कुछ अन्य खाद्य तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. उपभोक्ता उद्योगों का उठाव कम होने के कारण अखाद्य तेल खंड में अरंडी तेल की कीमत में गिरावट आई.

यह भी पढ़ें: कमजोर मांग और पर्याप्त स्टॉक के कारण चुनिंदा खाद्य तेल कीमतों में गिरावट

बाजार सूत्रों ने कहा कि फुटकर विक्रेताओं की मांग में तेजी आने के कारण मुख्यत: चुनिंदा खाद्य तेल कीमतों में तेजी आई जबकि उत्पादक क्षेत्रों से आवक बढ़ने के कारण पर्याप्त स्टॉक होने के कारण कुछ अन्य की कीमतों पर दवाब रहा. राष्ट्रीय राजधानी में पामोलीन :आरबीडी: और पामोलीन ‘कांडला’ तेलों की कीमतें 50 .. 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 6,050 रुपये और 6,100 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई.

यह भी पढ़ें: 30 महीनों के उच्चतम स्तर पर थोक मुद्रास्फीति, जनवरी में 5.25 प्रतिशत रही

सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी ‘इंदौर’ और सोयाबीन देगम ‘कांडला’ तेलों की कीमतें भी समान अंतर की तेजी के साथ क्रमश: 7,050 रुपये और 6,650 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. दूसरी ओर सरसों एक्सपेलर ‘दादरी’ और बिनौला मिल डिलीवरी ‘हरियाणा’ तेल की कीमतें क्रमश: 100 रुपये और 50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 7,950 रुपये और 6,350 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई.

VIDEO: दालों के बाद खाद्य तेल के दाम में भी खासा इजाफा

अखाद्य तेल खंड में अरंडी तेल की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 8,900 .. 9,000 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा