फेसबुक पर हो सकते हैं 10 करोड़ नकली एकाउंट : रपट

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने कहा है कि उसके पोर्टल पर 10 करोड़ से अधिक नकली (डुप्लीकेट) एकाउंट हो सकते हैं और यह प्रतिशत भारत जैसे विकासशील देशों में अधिक है।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने कहा है कि उसके पोर्टल पर 10 करोड़ से अधिक नकली (डुप्लीकेट) एकाउंट हो सकते हैं और यह प्रतिशत भारत जैसे विकासशील देशों में अधिक है।

कंपनी के अनुमान के अनुसार दुनियाभर में उसके पोर्टल पर 50 लाख से 1.5 करोड़ 'अवांछित' एकाउंट भी दर्ज हैं।

फेसबुक ने नियामक एसईसी को यह सूचना दी है। इसके अनुसार, 'वहां ऐसे लोग हो सकते हैं, जिन्होंने हमारी सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हुए फेसबुक पर एक से अधिक एकाउंट बना रखे हों। उदाहरण के रूप में 2013 में दुनिया भर में मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं (एमएयू) नकली एकाउंट की सख्या 4.3 प्रतिशत से 7.9 प्रतिशत हो सकती है।

नकली या डुप्लीकेट फेसबुक एकाउंट से आशय उस प्रोफाइल से है जो किसी उपयोक्ता ने अपनी मुख्य प्रोफाइल से इतर बनाई हो।

फेसबुक की नवीनतम मासिक रपट के अनुसार ऐसे नकली एकाउंट की संख्या भारत व तुर्की जैसे विकासशील देशों में अधिक है।

इसके अनुसार 31 मार्च 2014 तक फेसबुक के 1.28 अरब एमएयू थे जो कि पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। इसके अनुसार पहली तिमाही (2014) में उसकी वृद्धि में भारत व ब्राजील के उपयोक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
3 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
4 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट