जानें, भारत में कौन सा शहर है सबसे किफायती

मुंबई को लगातार तीसरे साल नौ प्रमुख शहरों में सबसे महंगा शहर करार दिया गया है, जबकि चंडीगढ़ को घूमने के लिहाज से सबसे किफायती शहर बताया गया है। यह बात एक सर्वेक्षण में कही गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई को लगातार तीसरे साल नौ प्रमुख शहरों में सबसे महंगा शहर करार दिया गया है, जबकि चंडीगढ़ को घूमने के लिहाज से सबसे किफायती शहर बताया गया है। यह बात एक सर्वेक्षण में कही गई।

यात्रा पोर्टल ट्रिपएडवाइजर के सालाना सर्वेक्षण में जून से अगस्त के दौरान तीन रात के लिए रुकने के लिहाज से लागत की तुलना की गई है।

यह सर्वेक्षण दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता और चंडीगढ़ में दो लोगों के ठहरने के लिए लिहाज से किया गया है। इसमें तीन रात के लिए चार सितारा होटल, दोपहर और रात का खाना और टैक्सी का किराया शामिल है।

मुंबई में तीन दिन की छुट्टी बिताने का खर्च कुल 39,956 रुपये रहा, वहीं चंडीगढ़ में यह खर्च 21,849 रुपये रह जाता है। चेन्नई में बाहर खाने का खर्च सबसे ज्यादा 16,245 रुपये तक आंका गया, जबकि चंडीगढ़ में यह सबसे कम 7,596 रुपये रहा है। चेन्नई के बाद कोलकाता और बेंगलुरु का स्थान आता है।

मुंबई में होटल रूम का तीन रात का किराया सबसे ज्यादा 23,092 रुपये पड़ता है, जबकि जयपुर में औसत रूम किराया सबसे कम 10,650 रुपये पड़ता है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि ये दाम टेलीफोन और वेब सर्च के जरिये जुटाए गए और ये कीमतें इस साल 15 मई से 30 मई के बीच पता किए गए।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत