नीति आयोग के पेशेवरों में तीन-चौथाई महिलाएं

नीति आयोग में काम कर रहे युवा पेशेवरों में महिलाओं की संख्या तीन-चौथाई से अधिक है. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार , कुल 46 पेशेवरों में 33 महिलाएं हैं. आयोग के साथ अनुबंध के आधार पर काम कर रहे ये युवा पेशेवर 32 वर्ष से कम उम्र के हैं और ये नीतियों के निर्धारण में आयोग की मदद करते हैं.

नीति आयोग की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

नीति आयोग में काम कर रहे युवा पेशेवरों में महिलाओं की संख्या तीन-चौथाई से अधिक है. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार , कुल 46 पेशेवरों में 33 महिलाएं हैं. आयोग के साथ अनुबंध के आधार पर काम कर रहे ये युवा पेशेवर 32 वर्ष से कम उम्र के हैं और ये नीतियों के निर्धारण में आयोग की मदद करते हैं. 

सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत दायर आवेदन के जवाब में आयोग ने कहा कि 19 अप्रैल 2018 तक के आंकड़ों के अनुसार 46 पेशेवरों में से 33 महिलाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं. नीति आयोग जनवरी 2015 में गठित किया गया. इसे योजना आयोग के स्थान पर लाया गया है.

नीति आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन युवा पेशेवरों और सलाहकारों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया गया है इस कारण इन नियुक्तियों में आरक्षण लागू नहीं है. 

दी गयी जानकारी के अनुसार , इन पेशेवरों में से नौ ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स , कोलोराडो स्कूल ऑफ माइंस , यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड , जॉनसन एंड वेल्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स जैसे अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों से पढ़ाई की है. 

चार पेशेवरों ने आईआईटी से एमटेक या बीटेक किया हुआ है जबकि नौ एमबीए डिग्रीधारक हैं. 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 ED ने किया केजरीवाल को बेल का विरोध; SC से कहा- चुनाव प्रचार के लिए बेल मिलने लगी, तो किसी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी
3 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली