दुनिया के शीर्ष लग्जरी उत्पादों के ब्रांड में तीन भारतीय कंपनियां भी

दुनिया के 50 शीर्ष लग्जरी उत्पादों के ब्रांड में भारत की तीन कंपनियों को भी शामिल किया गया है. ‘ग्लोबल पावर्स ऑफ लग्जरी गुड्स’ रिपोर्ट के चौथे सालाना संस्करण में दुनिया के 50 शीर्ष लग्जरी ब्रांड में भारत से गीतांजलि जेम्स, टाइटन व पीसी जूलर्स को शामिल किया गया है.

टाइटन की घड़ी.

दुनिया के 50 शीर्ष लग्जरी उत्पादों के ब्रांड में भारत की तीन कंपनियों को भी शामिल किया गया है. ‘ग्लोबल पावर्स ऑफ लग्जरी गुड्स’ रिपोर्ट के चौथे सालाना संस्करण में दुनिया के 50 शीर्ष लग्जरी ब्रांड में भारत से गीतांजलि जेम्स, टाइटन व पीसी जूलर्स को शामिल किया गया है.

इस सूची में लुइस वुइतोन को पहला स्थान दिया गया है. भारतीय कंपनी गीतांजलि जेम्स को 30वें, टाइटन को 31वें तथा पीसी जूलर्स को 44वें स्थान पर रखा गया है.

शोध फर्म डेलाइट का कहना है कि शहरी मध्यम वर्ग की आय में तीव्र बढ़ोतरी तथा खर्च योग्य आय बढ़ने के कारण भारत में लग्जरी वस्तुओं के बाजार में वृद्धि की उम्मीद है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी