रिलायंस जियो से टक्कर : वोडाफोन का 'SuperHour' ऑफर - 16 रुपए में घंटेभर तक अनलिमिटेड 4G/3G डाटा

रिलायंस जियो के फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के ऑफर से टक्कर लेने के लिए बाकी टेलिकॉम कंपनियां एक के बाद एक ऑफर पेश कर रही हैं. हालिया ऑफर वोडाफोन की ओर से दिया गया है जिसके मुताबिक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन चुनिंदा सर्किलों में प्रीपेड ग्राहकों के लिए 16 रुपये में एक घंटे अनलिमिटेड 3जी/4जी इंटरनेट डाटा दे रही है.

वोडाफोन का 'SuperHour' ऑफर - 16 रुपए में घंटेभर तक अनलिमिटेड 4G/3G डाटा

रिलायंस जियो के फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के ऑफर से टक्कर लेने के लिए बाकी टेलिकॉम कंपनियां एक के बाद एक ऑफर पेश कर रही हैं. हालिया ऑफर वोडाफोन की ओर से दिया गया है जिसके मुताबिक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन चुनिंदा सर्किलों में प्रीपेड ग्राहकों के लिए 16 रुपये में एक घंटे अनलिमिटेड 3जी/4जी इंटरनेट डाटा दे रही है.

अपनी इस 'सुपरपावर' स्कीम के मुताबिक, पांच रुपये में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 2जी डाटा और सात रुपये में लोकल सर्किल में वोडाफोन से वोडाफोन अनलिमिटेड कॉल का भी ऑफर है.  कंपनी ने यह भी कहा है कि ऑफर 16 रुपये प्रति घंटे से शुरू होगा तथा अलग-अलग सर्किलों में इसकी दर अलग-अलग होगी. वोडाफोन ने कहा- अपने हर घंटे को सुपरआर बनाइए. बार बार सुपरआर डाटा और वॉयस पैक खरीदिए.

यह 4जी/3जी ऑफर बिहार एवं झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर और आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना सर्किलों में उपलब्ध नहीं होगा. बता दें कि पिछले ही दिनों भारती एयरटेल ने स्कीम लॉन्च की थी जिसके तहत वह 12 महीनों तक अपने कस्टमर्स को फ्री डाटा दे रही है. लेकिन इसके लिए यूजर को 4जी नेटवर्क में शिफ्ट करना होगा.

लेखक NDTV Profit Desk