डिजिटल भुगतान के लक्ष्य को पाने के लिए भारत क्यूआर को लोकप्रिय करने की जरूरत

व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वर्ष 2018-19 में 30 अरब डिजिटल भुगतान के सरकार के लक्ष्य का समर्थन किया है. कैट का कहना है कि इसके लिए सरकार को व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच ‘भारत क्यू आर’ को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय करने के प्रयास करने होंगे. कैट ने देश भर में "भारत क्यू आर " के प्रति व्यापारियों को जागरूक करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान चलाने की भी घोषणा की.

डिजिटल पेमेंट से कालाधन पर रोक लगती है.

व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वर्ष 2018-19 में 30 अरब डिजिटल भुगतान के सरकार के लक्ष्य का समर्थन किया है. कैट का कहना है कि इसके लिए सरकार को व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच ‘भारत क्यू आर’ को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय करने के प्रयास करने होंगे. कैट ने देश भर में "भारत क्यू आर " के प्रति व्यापारियों को जागरूक करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान चलाने की भी घोषणा की.

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के 6 .5 करोड़ व्यापारियों में भारत क्यू आर का उपयोग सरकार के लक्ष्य को बेहद गति प्रदान करेगा. यह डिजिटल भुगतान का सबसे सरल, सुरक्षित और आसानी से उपयोग वाला माध्यम है. 

खंडेलवाल ने कहा कि सरकार पूरे जोर शोर से देश भर में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दे रही है. जीएसटी परिषद ने भी हाल में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित लेनदेन डिजिटल तरीके से करने पर रियायतें देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि भारत क्यूआर के प्रति व्यापारियों को जागरूक करने का अभियान आज से शुरू होगा और यह दो अक्तूबर तक चलेगा. इसके अंतर्गत कैट एक हजार व्यापारियों को मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग देगा जो देश के छोटे बड़े शहरों में इस अभियान को चलाएंगे. 

देश के विभिन्न शहरों में 300 सम्मेलन, कार्यशालाएं और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम