क्या आप जानते हैं देश में सबसे ज्यादा कौन सी कार बिकती है...

मारुति सुजुकी इंडिया की शुरुआती हैचबेक आल्टो बीते वित्तवर्ष में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री वाहन (पीवी) माडल रही. वित्त वर्ष 2017-18 के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहन माडलों में से सात मारुति सुजुकी के रहे. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य वित्त वर्ष में बिक्री के लिहाज से 10 शीर्ष यात्री वाहन माडलों में तीन हुंदै मोटर इंडिया के थे.

मारुति सुजुकी.

मारुति सुजुकी इंडिया की शुरुआती हैचबेक आल्टो बीते वित्तवर्ष में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री वाहन (पीवी) माडल रही. वित्त वर्ष 2017-18 के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहन माडलों में से सात मारुति सुजुकी के रहे. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य वित्त वर्ष में बिक्री के लिहाज से 10 शीर्ष यात्री वाहन माडलों में तीन हुंदै मोटर इंडिया के थे.

बीते वित्त वर्ष में 6.99 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 2,58,539 आल्टो बिकीं. इसी तरह मारुति सुजुकी की सेडान डिजायर का नया संस्करण बिक्री के लिहाज से शीर्ष दस माडलों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा. आलोच्य साल में इसकी बिक्री 1,96,990 इकाई रही.

इसी सूची में तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की ही बलेनो रही. 2017-18 में इसकी 1,90,480 इकाई बिकीं.

सूची में चौथे स्थान पर हेचबैक स्विफ्ट है जिसकी 1,75,928 इकाई बिकीं. सियाम के अनुसार श्रेष्ठ बिक्री के हिसाब से वेगन आर पांचवें, ग्रांड आई 10 छठे, वितारा ब्रेजा सातवें, एलीट आई 20 आठवें, क्रेटा नौवें स्थान पर रही.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी