टॉप 10 कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट

देश की शीर्ष 10 कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह घटकर करीब 10 लाख करोड़ रुपये रह गया। ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक गिरावट आई।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की शीर्ष 10 कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह घटकर करीब 10 लाख करोड़ रुपये रह गया। इनमें ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक गिरावट आई।

9 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में शीर्ष 10 कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर 9.90 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले सप्ताह 18.88 लाख करोड़ रुपये था।

छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सबसे तेज गिरावट आई, जबकि एचडीएफसी और आईटीसी सहित चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। एक सूचीबद्ध कंपनी का बाजार पूंजीकरण या बाजार मूल्य, कंपनी के कुल शेयरों में शेयर मूल्य का गुणा कर निकाला जाता है।

शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस पहले पायदान पर रही, जबकि आरआईएल दूसरे, आईटीसी तीसरे, ओएनजीसी चौथे, कोल इंडिया पांचवें, एचडीएफसी बैंक छठे, एसबीआई सातवें, एनटीपीसी आठवें, इन्फोसिस नौवें और एचडीएफसी 10वें पायदान पर रही। सप्ताह के दौरान ओएनजीसी का बाजार मूल्य 7,357 करोड़ रुपये घटकर 2,19,961 करोड़ रुपये रह गया, जबकि आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 6,360 करोड़ रुपये घटकर 2,55,021 करोड़ रुपये रह गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 मुंबई घाटकोपर हादसा: 250 टन के अवैध होर्डिंग ने ली 14 लोगों की जान; CM का दौरा, 5 लाख मुआवजा... अब तक क्‍या हुआ
3 SIAM April: पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 1.3% बढ़ी, 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर की बिक्री ने भी पकड़ी रफ्तार
4 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद
5 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी