सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का मार्केट कैप 29,907 करोड़ रुपये घटा

सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यावान कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 29,906.6 करोड़ रुपये की गिरावट आई. टीसीएस सबसे अधिक नुकसान में रही.

सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यावान कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 29,906.6 करोड़ रुपये की गिरावट आई. टीसीएस सबसे अधिक नुकसान में रही. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी को छोड़कर अन्य कंपनियों का बाजार मूल्यांकन घटा.

टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 14,738.8 करोड़ रुपये घटकर 4,98,350.78 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 9,160.08 करोड़ रुपये के नुकसान से 1,91,507.71 करोड़ रुपये पर आ गया. ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 2,994.42 करोड़ रुपये घटकर 2,04,005.66 करोड़ रुपये रह गया.

इंफोसिस को 80.29 करोड़ की चपत
इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,031.91 करोड़ रुपये घटकर 1,95,347.30 करोड़ रपये तथा कोल इंडिया का 473.73 करोड़ रुपये घटकर 2,10,619.17 करोड़ रुपये रह गया.एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 427.27 करोड़ रुपये घटकर 2,16,315.16 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस को सप्ताह के दौरान 80.39 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और उसका बाजार मूल्यांकन 2,34,460.63 करोड़ रुपये रह गया.  

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाज़ार पूंजीकरण बढ़ा
वहीं इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,167.19 करोड़ रुपये बढ़कर 3,33,278.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 3,287.29 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 3,19,311.69 करोड़ रपये रहा. वहीं आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,264.42 करोड़ रुपये बढ़कर 3,06,794.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी, हिंद यूनिलीवर तथा एसबीआई का स्थान रहा.

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?