शीर्ष आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण 37,399 करोड़ रुपये का इजाफा

शेयर बाजार में मजबूती के बीच सेंसेक्स की शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 37,399 करोड़ रुपये बढ़ा। मुख्य रूप से आरआईएल, टीसीएस और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में तेजी आई।

शेयर बाजार में मजबूती के बीच सेंसेक्स की शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 37,399 करोड़ रुपये बढ़ा। मुख्य रूप से आरआईएल, टीसीएस और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में तेजी आई।

शेयर बाजार में आमतौर पर मजबूती के बीच आठ शीर्ष कंपनियों के एमकैप में तेजी दर्ज हुई। आलोच्य सप्ताह में बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स करीब दो फीसदी चढ़कर 17,749.65 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज हुई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने शनिवार को करीब दो घंटे के लिए विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 7,606 करोड़ रुपये चढ़कर 2,57,435 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि इन्फोसिस ने अपने बाजार पूंजीकरण में 7,043 करोड़ रुपये जोड़े और यह बढ़कर 1,43,322 करोड़ रुपये हो गया। इधर, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,007 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,703 करोड़ रुपये हो गया।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया का एमकैप 4,801 करोड़ रुपये बढ़कर 2,27,610 करोड़ रुपये हो गया जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 4,700 करोड़ रुपये बढ़कर 1,16,702 करोड़ रुपये हो गया और एसबीआई का पूंजीकरण 3,386 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,27,193 करोड़ रुपये हो गया।

बहरहाल, आईटीसी और एचडीएफसी के एमकैप में गिरावट दर्ज हुई। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष स्थान पर रहा जिसके बाद आरआईएल, ओएनजीसी, सीआईएल, आईटीसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और एचयूएल का स्थान रहा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,200 के पार, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
2 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!