शीर्ष पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 36,971.61 करोड़ रुपये घटा

आलोच्य सप्ताह में ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, इंफोसिस और सन फार्मा का बाजार पूंजीकरण घटा, जबकि टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की गई।

सेंसेक्स आधारित पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 36,971.61 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान ओएनजीसी और सन फार्मा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

आलोच्य सप्ताह में ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, इंफोसिस और सन फार्मा का बाजार पूंजीकरण घटा, जबकि टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की गई।

समीक्षाधीन सप्ताह में ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 11,421.58 करोड़ रुपये घटकर 3,67,158.86 करोड़ रुपये, सन फार्मा का बाजार पूंजीकरण 10,749.03 करोड़ रुपये घटकर 1,66,910.28 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 8,400.77 करोड़ रुपये घटकर 2,26,094.26 करोड़ रुपये, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 3327.7 करोड़ रुपये घटकर 2,10,879.62 करोड़ रुपये तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 3,072.53 करोड़ रुपये घटकर 3,28,501.95 करोड़ रुपये रह गया।

दूसरी ओर, एसबीआई का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 8,227.23 करोड़ रुपये बढ़कर 1,96,020.23 करोड़ रुपये, जबकि आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,421.88 करोड़ रुपये बढ़कर 2,83,518.18 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 1,943.15 करोड़ रुपये बढ़कर 1,81,069.22 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,733.47 करोड़ रुपये बढ़कर 5,10,415.13 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,677.83 करोड़ रुपये बढ़कर 2,06,458.39 करोड़ रुपये हो गया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 10 शीर्ष कंपनियों में टीसीएस पहले स्थान पर है। उसके बाद क्रमश: ओएनजीसी, आरआईएल, आईटीसी, सीआईएल, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक तथा सन फार्मा का नंबर है। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 34.34 अंक बढ़कर 27,061.04 अंक पर पहुंच गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, दिग्गजों ने किया मतदान
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑटो, PSU बैंक में बिकवाली
3 Lok Sabha Elections 2024: मंगलवार को वाराणसी में नॉमिनेशन फाइल करेंगे PM मोदी, गंगा पूजा से करेंगे दिन की शुरुआत; जानें पूरा शेड्यूल
4 Brokerage View: सफायर फूड्स, महानगर गैस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?