RR Kabel ने IPO लॉन्चिंग को लेकर SEBI के पास DRHP किया दाखिल

आरआर ग्लोबल ग्रुप की यूनिट आरआर काबेल (RR Kabel) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 214 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 4,386 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया.

RR Kabel में TPG Capital की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) समर्थित तार केबल विनिर्माता आरआर काबेल ने इनीशीयल पब्लिक ऑफरिगं (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. मार्केट रेगुलेटर के पास जमा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 225 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

इसके अलावा प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारक 1.72 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश के लिए ऑफर-फॉर-सेल यानी ओएफएस (OFS) लाएंगे.ओएफएस में शेयर बेचने वालों में महेंद्रकुमार रामेश्वरलाल काबरा, हेमंत महेंद्रकुमार काबरा, सुमीत महेंद्रकुमार काबरा, काबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और राम रतन वायर्स लिमिटेड हैं.

अमेरिका की निजी इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल भी ओएफएस के अंतर्गत कंपनी में अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेगी. आरआर काबेल में टीपीजी कैपिटल की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी नए शेयरों से जुटाई गई 170 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कर्ज को आंशिक या पूरी तरह कर्ज चुकाने में करेगी.

आरआर ग्लोबल ग्रुप की यूनिट आरआर काबेल (RR Kabel) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 214 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 4,386 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया. बीते वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तीन तिमाहियों के लिए कंपनी ने 125 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 4,083 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 भारतीयों की सेहत से खिलवाड़ अब नहीं! Lay's चिप्स में पॉम ऑयल का इस्तेमाल बंद करेगी पेप्सिको
2 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; FMCG, फार्मा में खरीदारी
3 लेंडिंग पार्टनर्स के लोन गारंटी इस्तेमाल करने की खबरों का पेटीएम ने किया खंडन
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर