व्यापार घाटा पिछले 9 महीनों में सुधरा, मार्च के अंत तक 100 से 110 अरब डॉलर रहने का अनुमान

देश का व्यापार घाटा वित्त वर्ष 2016-17 के पहले नौ महीनों में अपेक्षाकृत कम हुआ है. इससे पहले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले इसमें 25 प्रतिशत सुधार देखा गया है. मार्च के अंत तक यह 100 से 110 अरब डॉलर रह सकता है.

व्यापार घाटा मार्च के अंत तक 100 से 110 अरब डॉलर रहने का अनुमान- रिपोर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

देश का व्यापार घाटा वित्त वर्ष 2016-17 के पहले नौ महीनों में अपेक्षाकृत कम हुआ है. इससे पहले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले इसमें 25 प्रतिशत सुधार देखा गया है. मार्च के अंत तक यह 100 से 110 अरब डॉलर रह सकता है.

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान व्यापार घाटा 76.37 अरब डॉलर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में 100.08 अरब डॉलर था.

केयर रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में व्यापार घाटा में 25 प्रतिशत का उल्लेखनीय सुधार हुआ. मौजूदा प्रवृत्ति को देखते हुए व्यापार घाटा 2016-17 में 100 से 110 अरब डॉलर रह सकता है.’’ रिपोर्ट के अनुसार निर्यात 2016-17 के पहले नौ महीनों में मामूली रूप से सकारात्मक दायरे में रहा जबकि आयात में लगातार करीब सात प्रतिशत की गिरावट आयी है.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के बारे में केयर रेटिंग्स ने कहा कि इस साल इक्विटी में एफपीआई प्रवाह सकारात्मक रहा. अब तक एफपीआई प्रवाह 2.5 अरब डॉलर रहा जबकि वहीं पिछले साल इसी अवधि में 2.7 की पूंजी निकासी हुई थी.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय