खुशखबरी : रोमिंग पर कॉल करना होगा सस्ता, नई दरें अगले महीने से लागू

दूरसंचार नियामक ट्राई ने रोमिंग की दरें घटा दी हैं। ट्राई ने कंपनियों को कहा है कि रोमिंग की दरें 80 पैसे मिनट से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।



नई दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई ने रोमिंग की दरें घटा दी हैं। ट्राई ने कंपनियों को कहा है कि रोमिंग की दरें 80 पैसे मिनट से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।

ट्राई ने आउटगोइंग कॉल पर भी कंपनियों को निर्देश दिया है। ट्राई ने कहा है कि 80 पैसे मिनट रोमिंग होगी और इनकमिंग रोमिंग 45 पैसे मिनट से नीचे होनी चाहिए।

रोमिंग पर लोकल एसएमएस 25 पैसे का होगा। रोमिंग पर इंटर सर्किल कॉल 1.38 रु. प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी सपाट, 22,450 के करीब कर रहा कारोबार; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह