एसएमएस के जरिये ट्रेन की टिकट बुकिंग आज से शुरू

इस सुविधा के लिए आपको आईआरसीटीसी पर रजिस्टर करना होगा। रेलमंत्री ने इस सेवा के लिए अभी दो फोन नंबर 139 और 5676714 जारी किए हैं।

भारतीय रेलवे की एसएमएस के जरिये रेलवे टिकट बुक कराने की नई सुविधा आज से शुरु हो रही है। इस सेवा के तहत कोई भी अपने मोबाइल फोन से एसएमएस करके रेल टिकट बुक करा सकता है। इस सुविधा के लिए आपको आईआरसीटीसी पर रजिस्टर करना होगा।

रेलमंत्री ने इस सेवा के लिए अभी दो फोन नंबर 139 और 5676714 जारी किए हैं। साथ ही आज से रेलवे ने रिफंड के नियमों में 15 साल बाद बदलाव किया है। अब आपको टिकट ट्रेन रवानगी से कम से कम 48 घंटे पहले कैंसिल कराना होगा। अब तक 24 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कराने पर कैंसिलेशन चार्ज छोड़कर पूरे रुपये वापस मिल जाते थे। नए नियम के अनुसार, 25 फीसदी कटौती के बाद रिफंड के लिए ट्रेन खुलने से 48 घंटे पहले से 6 घंटे पहले तक कन्फर्म टिकट कैंसिल कराना पड़ेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?