रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : मेल या एक्सप्रेस के किराये पर करें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो में सफर

यदि आपने मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बुक किया है और आपका नाम प्रतीक्षा सूची में रह जाता है, तो आपको 1 अपैल से राजधानी या शताब्दी ट्रेनों में सफर करने का मौका मिल सकता है, बशर्ते कि आपने टिकट बुक कराते समय 'विकल्प' चुना हो.

वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अगली वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म सीट मिल सकती है, बशर्ते उसने 'विकल्प' चुना हो

यदि आपने मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बुक किया है और आपका नाम प्रतीक्षा सूची में रह जाता है, तो आपको 1 अपैल से राजधानी या शताब्दी ट्रेनों में सफर करने का मौका मिल सकता है, बशर्ते कि आपने टिकट बुक कराते समय 'विकल्प' चुना हो. दरअसल, रेलवे 1 अप्रैल से एक नई योजना शुरू कर रहा है. इसके तहत प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को अगली वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म सीट मिल सकती है, बशर्ते कि उसने टिकटों की बुकिंग के समय विकल्प चुना हो.

इस योजना के मुताबिक यात्रियों से कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा और न ही किराये में अंतर के लिए कोई रिफंड (रकम वापसी) दिया जाएगा. 'विकल्प' नाम की इस योजना के तहत सभी मुख्य मार्गों पर राजधानी, शताब्दी, दुरंतो या सुविधा जैसी अन्य विशेष सेवा वाली ट्रेनों में खाली रह चुकी सीटों को भरा जाएगा.

गौरतलब है रेलवे को विभिन्न कारणों से टिकटों को रद्द किए जाने के चलते यात्रियों को साल में करीब 7,500 करोड़ रुपये वापस (रिफंड) करना पड़ता है. रेलवे के एक अधिकारी ने इस योजना को यात्री हितैषी बताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य दोहरा उद्देश्य प्राप्त करना है- इस योजना के तहत प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कंफर्म सीट मुहैया करना और उपलब्ध सीटों को खपाना सुनिश्चित करना.' प्रीमियम ट्रेनों में 'फलेक्सी फेयर' प्रणाली शुरू किए जाने के बाद से सीटें खाली रह जाती हैं.

फिलहाल 1 नवंबर से इस नई योजना (विकल्प) को रेलवे छह मार्गों पर पायलट आधार पर चला रही है. अभी यह प्रणाली ऑनलाइन टिकट लेने पर उपलब्ध है, लेकिन इसे टिकट खिड़की पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद