टीवीएस मोटर की अप्रैल में बिक्री 15.4 फीसदी बढ़ी

चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने अप्रैल में कुल 1,90,683 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह से 15.41 प्रतिशत अधिक है।

चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने अप्रैल में कुल 1,90,683 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह से 15.41 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। पिछले साल की इसी माह में कंपनी ने 1,65,214 वाहन बेचे थे।

आलोच्य माह में कंपनी ने कुल 1,83,179 दोपहिया वाहन बेचे, जो पिछले साल के इसी माह से 14 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल कंपनी ने कुल 1,60,502 दोपहिया वाहन बेचे थे।

समीक्षाधीन माह के दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,58,907 दोपहिया बेचे, जो तुलनात्मक अवधि से 11 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,42,794 दोपहिया वाहन बेचे थे। अप्रैल में कंपनी की स्कूटर बिक्री 55 प्रतिशत बढ़कर 46,069 पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल के समान माह में 29,692 स्कूटर बिके थे।

इसी प्रकार, अप्रैल में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री भी 9 प्रतिशत बढ़कर 73,636 पर पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 67,849 मोटरसाइकिल थी। अप्रैल में कंपनी की कुल तिपहिया बिक्री भी 59 प्रतिशत बढ़कर 7,504 पर पहुंच गई, जो पिछले साल के अप्रैल माह में 4,712 पर थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
2 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
3 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
4 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
5 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय