रिजर्व बैंक की नई पहल, 10 प्रतिशत एटीएम से निकलेंगे सिर्फ 100 रुपये के नोट

बैंकों को लोगों को 100 रुपये के नोट की जरूरत को पूरा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक विशेष कदम उठाने जा रहा है.

प्रतीकात्मक चित्र

बैंकों को लोगों को 100 रुपये के नोट की जरूरत को पूरा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक विशेष कदम उठाने जा रहा है. आरबीआई एक ऐसी पायलट योजना पर काम कर रहा है, जिसके तहत देशभर में 10 प्रतिशत एटीएम से खास तौर पर सिर्फ 100 रुपये के नोट निकलेंगे.

केंद्रीय बैंक की अधिसूचना में कहा गया है, 'स्वच्छ नोट की नीति के तहत जनता की 100 रुपये के नोट की उचित जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. बैंकों को अपने एटीएम में पर्याप्त संख्या में 100 रुपये का नोट डालना चाहिए.' बैंकों को इस दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू करने का फैसला किया गया है, जिसके तहत देश में 10 प्रतिशत एटीएम से खास तौर पर 100 रुपये के नोट निकाले जा सकेंगे.

रिजर्व बैंक ने कहा कि ऐसे में बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने 10 प्रतिशत एटीएम में यह व्यवस्था सुनिश्चित करें. रिजर्व बैंक ने हाल में बैंकों के उन कदमों की समीक्षा की, जिसके तहत ऐसे एटीएम लगाए जाने हैं, जो कम मूल्य का नोट दें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना