इस हफ्ते दो कंपनियां ला रही हैं IPO, 1,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

दोनों कंपनियों का आईपीओ 6 सितंबर को खुलेगा और 8 सितंबर को बंद होगा.

प्रतीकात्मक चित्र

इस हफ्ते दो कंपनियां- डिक्सन टेक्नोलॉजीज और भारत रोड नेटवर्क अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही हैं. इन कंपनियों की योजना आईपीओ के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की है. दोनों कंपनियों का आईपीओ 6 सितंबर को खुलेगा और 8 सितंबर को बंद होगा. उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए 1,760-1,766 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी का 600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें: 3 बीमा कंपनियों ने IPO के लिए कागजात दाखिल किए, 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद

आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी तिरुपति संयंत्र में एलईडी टीवी निर्माण इकाई स्थापित करने, आईटी ढांचे को मजबूत करने और अन्य कामकाज के लिए करेगी. इस राशि के एक हिस्से से कंपनी अपने बैंक कर्ज का भी भुगतान करेगी.

VIDEO : जानें कैसे काम करता है स्टॉक एक्सचेंज

इसी सप्ताह श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस की इकाई भारत रोड नेटवर्क का भी आईपीओ आएगा. इस आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 195-205 रुपये रखा गया है. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का है. दोनों कपंनियों के शेयरों को बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
2 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
3 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
4 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
5 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय