एयरक्राफ्ट खरीद में पीएसयू कंपनियों को नजरअंदाज करने से भड़के प्रफुल्ल

भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने पीएसयू कंपनियों को ग्लोबल टेंडर में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देने के भारतीय वायुसेना के फैसले के खिलाफ रक्षा मंत्रालय में शिकायत की है।

प्रफुल्ल पटेल और एके एंटनी का फाइल फोटो

भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने पीएसयू कंपनियों को ग्लोबल टेंडर में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देने के भारतीय वायुसेना के फैसले के खिलाफ रक्षा मंत्रालय में शिकायत की है।

प्रफुल्ल पटेल ने कड़े शब्दों में रक्षामंत्री एके एंटनी को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। पटेल ने कहा है कि सरकारी खरीद में सार्वजनिक और निजी कंपनियों को बराबरी का मौका मिलना चाहिए।

वायुसेना ने अपने पुराने हो चुके 56 एवीआरओ विमानों को बदलने का फैसला किया है। इसके लिए जुलाई में वायुसेना ने टेंडर निकाला था, लेकिन इसमें भारतीय पीएसयू को हिस्सा नहीं लेने दिया गया। यह टेंडर करीब 13 हजार करोड़ का है। वायुसेना ने रूस समेत कुछ दूसरी यूरोपिय कंपनियों को शॉर्ट लिस्ट किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद