उबर के सीईओ ट्राविस कालनिक ने इस्तीफा दिया, निवेशकों ने बनाया दबाव

उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक ट्राविस कालनिक ने निवेशकों के दबाव बनाए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की.

उबर के सीईओ ट्राविस कालनिक ने इस्तीफा दिया, निवेशकों ने बनाया दबाव (फाइल फोटो)

उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक ट्राविस कालनिक ने निवेशकों के दबाव बनाए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की.

उन्होंने कहा कि कालनिक को अपनी मां की मृत्यु से उबरने के लिए समय चाहिए. साथ ही उन्होंने अपने इस कदम से कंपनी को इतिहास में एक नया अध्याय खोलने का अवसर दिया है. उल्लेखनीय है कि कालनिक की मां का निधन एक नौका दुर्घटना में हो गया था. कालनिक कंपनी के निदेशक मंडल में बने रहेंगे.

कालनिक ने एक बयान में कहा कि उनके इस्तीफा देने से उबर को फिर से खुद को खड़ा करने में मदद मिलेगी बजाय कि वह किसी और तरह की लड़ाई में उलझ जाए. उनका इस्तीफा कंपनी की लागत में इजाफा करने वाले कई कदम उठाने के बाद आया है. उनके ऊपर निवेशकों की ओर से पद छोड़ने का दबाव था.

उबर ने सोमवार को 180 दिन का कार्यक्रम शुरू किया. इसके तहत कंपनी अपनी पहचान को बदलने की कोशिश कर रही है. इसमें यात्रियों को उबर ऐप के माध्यम से ड्राइवर की जानकारी देने की सुविधा दी गई है जिसे कालनिक के कार्यकाल में करने से कंपनी संकोच कर रही थी.

गौरतलब है कि 2009 में सैन फ्रांसिस्को में बनी उबर अपनी प्रतिष्ठा को फिर से पाने की कोशिश कर रही है जो उसके कार्यालयों में यौन प्रताड़ना के आरोपों, गोपनीय व्यापारिक जानकारियों की चोरी और सरकारी नियामकों की आंख में धूल झोंकने के प्रयासों के मामले में जांच से धूमिल हुई है. कंपनी के निदेशक मंडल ने बयान में कहा कि कालनिक ने हमेशा उबर को पहले जगह दी है.

(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Post Office Schemes: बेहतर रिटर्न, सिक्योरिटी और टैक्स में छूट... डाकघर की ये 3 स्कीम्स हैं बड़े काम की
2 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
3 Prashant Kishor Exclusive: तीसरी बार भी PM मोदी की सत्ता में वापसी तय; बोले प्रशांत किशोर, लेकिन राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
4 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
5 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?