उबर जल्द ही भारत में ला सकता है उबरईट्स, जानें क्या है यह

टैक्सी एग्रीगेटर ऊबर भारत में अपना फूड डिलीवर प्लेटफॉर्म ऊबरईट्स (UberEATS) लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऊबर भारत में यह सेवा इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है. यह सेवा पहले बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई या फिर पुणे में लॉन्च कर सकती है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर में यह कब आएगी कुछ कहना मुश्किल है.

उबर जल्द ही भारत में ला सकता है उबरईट्स, जानें क्या है यह (प्रतीकात्मक फोटो)

टैक्सी एग्रीगेटर ऊबर भारत में अपना फूड डिलीवर प्लेटफॉर्म ऊबरईट्स (UberEATS) लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऊबर भारत में यह सेवा इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है. यह सेवा पहले बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई या फिर पुणे में लॉन्च कर सकती है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर में यह कब आएगी कुछ कहना मुश्किल है.

तो अगर आप उबर की टैक्सी सेवा बेहद पसंद करते हैं तो इस सेवा के लॉन्च होने पर इसका भी लाभ ले सकते हैं. वैसे कहा जा रहा है कि यह सेवा इसके टैक्सी एग्रीग्रेटर प्लेटफॉर्म से पूरी तरह से अलग प्लेटफॉर्म पर होगी. इसके संचालन के लिए एकदम नई टीम का गठन किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने भारत में अपनी सर्विस लॉन्च की है. हालांकि गूगल ने इस बाबत कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. गूगल ने भारत में गूगल प्ले स्टोर पर एरिओ नामक एक नया ऐप लॉन्च किया जिसके जरिए यूजर्स फूड डिलीवरी, क्लीनिंग, रिपेयरिंग और फिटनेस ट्रेनिंग जैसी सर्विसों का फायदा उठा सकते हैं. जाहिर सी बात है कि एक के बाद एक कई कंपनियां फूड डिलीवरी जैसी अन्य सेवाओं की फील्ड में उतर रही हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी