भारत में 20 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने में निवेश करेंगी ब्रिटेन की कंपनियां

ब्रिटेन की दस कंपनियों ने भारत में लगभग 20 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए 2.929 करोड़ पौंड का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

ब्रिटेन की दस कंपनियों ने भारत में लगभग 20 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए 2.929 करोड़ पौंड का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.

उक्त निवेश 2020 तक किया जाना है. यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूकेआईबीसी) ने एक बयान में यह जानकारी दी. इसके अनुसार ब्रिटेन की दस कंपनियों ने भारत की मेक इन इंडिया व स्किल इंडिया पहलों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई है. इन कंपनियों में एचएसबीसी, वोडाफोन, रेकिट बेंकिसर, रोल्स रोयस व अवीवा शामिल हैं.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
2 ICRA का अनुमान: वित्त वर्ष 2024 में 7.8% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ
3 सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन की टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग; 1 की मौत और 30 घायल, 228 लोग थे सवार
4 Market Closing: बाजार सपाट बंद; निफ्टी 27 में अंकों की मामूली बढ़त, PSUs में जोरदार खरीदारी