यूनिटेक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 52 फीसदी बढ़ा

प्रमुख रीयल इस्टेट कंपनी यूनिटेक का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 52.43 प्रतिशत बढ़कर 84.17 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पूर्व की अवधि में 55.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

प्रमुख रीयल इस्टेट कंपनी यूनिटेक का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में 52.43 प्रतिशत बढ़कर 84.17 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कहना है कि ऊंची ब्रिकी तथा कम वित्त लागत से आलोच्य तिमाही में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा।

कंपनी ने एक साल पूर्व की अवधि में 55.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आय 25 प्रतिशत बढ़कर 644.72 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वर्ष में 514.22 करोड़ रुपये थी। इसी तरह, 31 दिसंबर, 2012 तक यूनिटेक का एकीकृत शुद्ध घाटा 5,421 करोड़ रुपये रहा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय