यूबीएल प्रबंधन माल्या को चेयरमैन बनाए रखने के पक्ष में

संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या के समर्थन में उतरते हुए यूनाइटेड ब्रूवरीज (यूबीएल) के प्रबंधन ने बुधवार को कहा कि वह यूबीएल के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे.

विजय माल्या (फाइल फोटो)

संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या के समर्थन में उतरते हुए यूनाइटेड ब्रूवरीज (यूबीएल) के प्रबंधन ने बुधवार को कहा कि वह यूबीएल के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे. हालांकि इस तरह की खबरें हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी में माल्या के शेयर कुर्क कर दिए हैं.

कंपनी के निदेशक चुग योगेंद्र पाल ने आज यहां सालाना आमसभा की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि यूबीएल ने इस बारे में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश से कानूनी राय मांगी है. पाल ने कहा कि कानून के तहत माल्या कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि अभी तक प्रवर्तन निदेशालय ने यूबीएल की कोई भी संपत्ति और शेयर कुर्क नहीं किए हैं और माल्या कंपनी का चेयरमैन बने रहने के अयोग्य नहीं हुए हैं. प्रबंधन माल्या के समर्थन में तब आगे आया है जबकि इस तरह की खबरें हैं कि यूबीएल में उनके शेयर ईडी ने कुर्क कर दिए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी