युनाइटेड स्पिरिट के शेयरों में 35 फीसदी उछाल

ब्रिटेन की शराब कम्पनी डियाजियो पीएलसी द्वारा सोमवार को युनाईटेड स्पिरिट्स में साधारण शेयरधारकों की 26 फीसदी शेयरों को हासिल करने खुली बोली लगाने के बाद युनाईटेड स्पिरिट्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया और बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर 34.93 फीसदी तेजी के साथ 1,834.60 रुपये पर बंद हुए।

ब्रिटेन की शराब कम्पनी डियाजियो पीएलसी द्वारा सोमवार को युनाईटेड स्पिरिट्स में साधारण शेयरधारकों की 26 फीसदी शेयरों को हासिल करने खुली बोली लगाने के बाद युनाईटेड स्पिरिट्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया और बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर 34.93 फीसदी तेजी के साथ 1,834.60 रुपये पर बंद हुए।

डियाजियो ने शुक्रवार को विजय माल्या की शराब कम्पनी में 27.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता होने की घोषणा की थी। ओपेन ऑफर के जरिए 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद युनाईटेड स्पिरिट्स में डियाजियो की 53.4 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी।

दिन के कारोबार में युनाईटेड स्पिरिट्स के शेयरों ने 1,375.55 के निचले और 1,877.15 के ऊपरी स्तर को छुआ। कम्पनी के शेयर पिछले कारोबारी सत्र में 1,359.70 रुपये पर बंद हुए थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; मेटल, फार्मा में खरीदारी
2 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक ₹23,000 करोड़ की बिकवाली की, क्या है बिकवाली की वजह
4 इन तीन वजहों से जारी रहेगी सोने में तेजी, अक्षय तृतीया पर ऐसे करें निवेश तो होगा डबल फायदा
5 Akshay Tritiya 2024: नया सोना है प्रॉपर्टी; अक्षय तृतीया पर बढ़ी डिमांड, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में जोरदार उछाल