सिंगटेल की इकाइयों ने 7,128 करोड़ रुपये में भारती एयरटेल में 1.76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयर सिंगापुर टेलीकॉम लिमिटेड (सिंगटेल) की एक इकाई पैस्टल लिमिटेड द्वारा बेचे गए थे. सूत्रों के मुताबिक विरिडियन ने भी करीब एक करोड़ शेयर की बिक्री की है.

सूत्रों के मुताबिक विरिडियन ने भी करीब एक करोड़ शेयर की बिक्री की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिंगटेल की इकाइयों ने बुधवार को भारती एयरटेल में अपनी 1.76 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 7,128 करोड़ रुपये में संयुक्त रूप से बेच दी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. भारती एयरटेल की प्रवर्तक भारती टेलीकॉम लिमिटेड ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये सिंगटेल की इकाई पैस्टल लिमिटेड से 1.63 प्रतिशत हिस्सेदारी 6,602 करोड़ रुपये में खरीदी है. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पास उपलब्ध लेनदेन के आंकड़ों के अनुसार, भारती टेलीकॉम ने 9,62,34,427 शेयर खरीदे, जो कंपनी में 1.63 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयरों को 686 रुपये के औसत मूल्य पर हासिल किया गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 6,601.68 करोड़ रुपये बनता है. 

भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयर सिंगापुर टेलीकॉम लिमिटेड (सिंगटेल) की एक इकाई पैस्टल लिमिटेड द्वारा बेचे गए थे. सूत्रों के मुताबिक विरिडियन ने भी करीब एक करोड़ शेयर की बिक्री की है. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस सौदे के बाद भारती एयरटेल में सार्वजनिक हिस्सेदारी 44.74 प्रतिशत से बढ़कर 44.87 प्रतिशत हो जाएगी.''

यह भी पढ़ें -
-- "गंभीर चिंता..." : भारत ने UN में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का किया 'सख्ती से' आह्वान
-- गुरुग्राम में आफत की बारिश : प्रशासन की लोगों से अपील - घर से ही करें काम, स्कूल भी बंद

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल