यूपी में मेट्रो ट्रेन सेवा के विस्तार को हरी झंडी, नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा और नोएडा सेक्टर-32 से सेक्टर-62 तक के रूट को हरी झंडी दे दी है। अब इस प्रोजेक्ट पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से एमओयू साइन होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए अब मेट्रो का सपना साकार होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा और नोएडा सेक्टर-32 से सेक्टर-62 तक के रूट को हरी झंडी दे दी है। अब इस प्रोजेक्ट पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से एमओयू साइन होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर 32 को सेक्टर 62 से जोड़ने वाले 6.67 किलोमीटर के रूट पर करीब 1816 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इस रूट पर छह मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

वहीं 29.7 किलोमीटर लंबे नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर 5064 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और इस रूट पर 22 स्टेशन बनाए जाने हैं। इन दोनों रूटों के शुरू होने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को सहूलियत होगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 DMRC ने अनिल अंबानी की कंपनी को भेजा आखिरी नोटिस; ₹2600 करोड़ के रिफंड की मांग, दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ा है मामला