सरकार को 15 करोड़ लोगों के MyGov मंच से जुड़ने की उम्मीद

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को MyGov (माईगव) को डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा मंच बताते हुए उम्मीद जताई कि इस सरकार-नागरिक भागीदारी मंच के प्रयोगकर्ताओं की संख्या कम से कम 10-15 करोड़ होनी चाहिए.

रविशंकर प्रसाद की फाइल तस्वीर

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को MyGov (माईगव) को डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा मंच बताते हुए उम्मीद जताई कि इस सरकार-नागरिक भागीदारी मंच के प्रयोगकर्ताओं की संख्या कम से कम 10-15 करोड़ होनी चाहिए.

रविशंकर प्रसाद ने MyGov के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'देश बदल रहा है. डिजिटल लोकतंत्र भारत की पहचान है और डिजिटल इंडिया भारत का भविष्य है। MyGov डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा मंच है.' उन्होंने कहा कि अभी इस मंच का प्रयोग करने वालों की संख्या 35 लाख के करीब है. इस मंच के माध्यम से स्मार्ट सिटी, आम बजट, नेट निरपेक्षता और नई शिक्षा नीति जैसे विभिन्न मसलों पर लोगों के रचनात्मक सुझाव प्राप्त हुए.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'जहां देश में 103 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। मुझे उम्मीद है कि MyGov मंच से करीब 10-15 करोड़ लोग जुड़ने चाहिए. नागरिकों की ओर से आने वाले देश के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. हमारी सरकार लोगों से तकनीक का प्रयोग कर नए तरीके से जुड़ने का प्रयास कर रही है.' उन्होंने कहा कि आने वाले समय में MyGov मंच आम आदमी की कई ऐतिहासिक उपलब्धियों को भी संजोएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM