राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट

ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र के 1.3526 डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 1.3467 डॉलर रहा.

प्रतीकात्मक फोटो

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल फ्लिन ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले रूसी राजदूत से मिलने के आरोप स्वीकार कर लिए हैं, जिसके बाद अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई. फ्लिन ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने एफबीआई जांच के दौरान झूठ बोला था. फ्लिन ने वाशिंगटन में अदालत के समक्ष बताया, "मैं दोषी हूं. मैंने जो फैसला लिाय वह मेरे परिवार और देश के हित में था. मैं अपनी गतिविधियों की पूर्ण जिम्मेदारी लूंगा."

यह भी पढ़ें:  डॉओ जोंस पहली बार 22,000 के पार, अमेरिकी डॉलर में मजबूती

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में शुक्रवार को यूरो पिछले सत्र के 1.1903 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.892 डॉलर रहा. वहीं, ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र के 1.3526 डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 1.3467 डॉलर रहा. ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7565 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7611 डॉलर रहा.

VIDEO: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में और गिरावट, 58.66 तक पहुंचा

अमेरिकी डॉलर 0.9837 स्विस फ्रैंक से गिरकर 0.9762 स्विस फ्रैंक रहा, जबकि यह 1.2903 कनाडा डॉलर से चढ़कर 1.2695 कनाडा डॉलर रहा. डॉलर सूचकांक बीते कारोबारी सत्र में 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 92.864 पर रहा.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग