व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर मजबूत

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं के बीच अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती का रुख देखने को मिला.

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं के बीच अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती का रुख देखने को मिला. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो में बीते सत्र के 1.2324 डॉलर के मुकाबले 1.2301 डॉलर की कमजोरी रही. वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र में 1.4035 डॉलर के मुकाबले 1.4041 डॉलर की बढ़त रही.

डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.7686 से लुढ़ककर 0.7653 हो गया. डॉलर सूचकांक बीते कारोबार में 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 90.046 पर रहा.

(इनपुट-आईएएनएस)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना