एफडीआई पर भारत के फैसले का अमेरिकी उद्योग जगत ने स्वागत किया

अमेरिका के उद्योग जगत ने मल्टी-ब्रांड रिटेल, विमानन एवं अन्य क्षेत्रों को एफडीआई के लिए खोलने के भारत सरकार के निर्णय का यह कहते हुए स्वागत किया है कि इससे सुनिश्चित निवेश एवं कारोबारी माहौल का निर्माण होगा।

अमेरिका के उद्योग जगत ने मल्टी-ब्रांड रिटेल, विमानन एवं अन्य क्षेत्रों को एफडीआई के लिए खोलने के भारत सरकार के निर्णय का यह कहते हुए स्वागत किया है कि इससे सुनिश्चित निवेश एवं कारोबारी माहौल का निर्माण होगा।

यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) के चेयरमैन और मास्टरकार्ड वर्ल्डवाइड के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, कैबिनेट द्वारा सुधारों को मंजूरी दुनिया भर के निवेशकों के लिए स्वागत का संकेत है।

यूएसआईबीसी के अध्यक्ष रान सोमर्स ने कहा, ये बड़े सुधार हैं, जिनसे निवेशकों के बीच स्पष्ट संकेत गया है कि भारत कारोबार के लिए खुला है। उन्होंने कहा, मल्टी-ब्रांड खुदरा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोलने से भारत के महंगे कृषि-खुदरा बाजार के आधुनिकीकरण को गति मिलेगी और उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प मिलेंगे और मुद्रास्फीति पर अंकुश लगेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?