लॉबिंग मामले में वॉलमार्ट ने नहीं किया अमेरिकी कानून का उल्लंघन : अमेरिका

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने भारत के विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका की दृष्टि से मैं नहीं मानती कि हमने यहां किसी अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया है।''

भारतीय बाजार तक पहुंच बनाने के लिए सांसदों के साथ की गई गई लॉबिंग पर वॉलमार्ट द्वारा 125 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की खबरों से उत्पन्न विवाद के बीच अमेरिका ने कहा है कि विश्व की प्रमुख खुदरा कंपनी ने मामले में किसी अमेरिकी कानून का उल्लंघन नहीं किया है।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने भारत के विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका की दृष्टि से मैं नहीं मानती कि हमने यहां किसी अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया है। जहां तक भारत की बात है तो आप उनसे बात करिए।’’ वह भारत में विपक्षी दलों के आरोपों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ये खबरें देखी हैं। अमेरिका में लॉबिंग के संबंध में मुझे लगता है कि आपको लॉबी डिस्क्लोजर एक्ट 1995 और ओनेस्ट लीडरशिप एंड ओपन गवर्नमेंट एक्ट 2007 की जानकारी होगी जिसके अनुसार हर कंपनी को एक रिपोर्ट में अपनी लॉबिंग गतिविधियों की जानकारी देनी होती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.9% मतदान
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑटो, PSU बैंक में बिकवाली
3 इस हफ्ते IPO ही IPO; 7 नए इश्यू खुलेंगे, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट
4 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'...NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले अमित शाह