अमेरिका का 1,000 अरब डॉलर के सिक्के ढालने की संभावना से इनकार

अमेरिकी वित्त विभाग ने ऋण सीमा बढ़ाए जाने के मामले में संसद के विफल होने की स्थिति में ऋण मुद्दों से निपटने के लिए 1,000 अरब डॉलर के सिक्के ढाले जाने की संभावना से इनकार किया है।

अमेरिकी वित्त विभाग ने ऋण सीमा बढ़ाए जाने के मामले में संसद के विफल होने की स्थिति में ऋण मुद्दों से निपटने के लिए 1,000 अरब डॉलर के सिक्के ढाले जाने की संभावना से इनकार किया है।

वित्त विभाग के प्रवक्ता एंथनी कोले ने कहा, न तो वित्त विभाग और न ही फेडरल रिजर्व यह मानता है कि कर्ज सीमा न बढ़ पाने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए प्लैटिनम सिक्के ढाले जाने की अनुमति कानून दे सकता है है या उसका उपयोग करना चाहिए।

वित्त मंत्रालय के इस बयान से 1,000 अरब डॉलर के सिक्के ढाले जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने भी सिक्का ढाले जाने के विकल्प से इनकार नहीं किया था। इसके बाद से कर्ज सीमा नहीं बढ़ने की स्थिति में सिक्का ढाले जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

वित्त विभाग के स्पष्टीकरण के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि ऋण सीमा से निपटने के लिए केवल दो विकल्प हैं - या तो कांग्रेस अपने बिलों का भुगतान करे, या वह कोई कदम नहीं उठाए और देश को देनदारी चूक की स्थिति में डाल दे। इससे पहले, विशेषज्ञों ने कहा था कि अगर संसद ऋण सीमा नहीं बढ़ाती है, तो ओबामा प्रशासन कानून की खामियों का लाभ उठाते हुए समस्या से निपटने के लिए सिक्का ढाले जाने के विकल्प पर विचार कर सकता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM