कर विधेयक पारित होने से निवेशकों में उत्साह, अमेरिकी शेयरों में भी उछाल

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 25.96 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,821.63 पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो

अमेरिकी सीनेट में कर विधेयक के मसौदे के पारित होने से सोमवार को अमेरिकी शेयरों में मजबूती देखी गई. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, दोपहर के कारोबार में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 212.15 अंकों यानी 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ 24,443.74 पर रहा. एसएंडपी 500 सूचकांक 500 अंकों यानी 10.03 फीसदी की बढ़त के साथ 2,652.25 पर रहा.

यह भी पढ़ें: रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार अपेक्षा से कमजोर

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 25.96 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,821.63 पर बंद हुआ. अमेरिकी सीनेट ने कर विधेयक पारति कर दिया. प्रतिनिधि सभा ने पिछले महीने अपना कर सुधार विधेयक पारित रक दिया था. 

VIDEO: शेयर बाजार के गुर : जानें कैसे काम करता है स्टॉक एक्सचेंज?

रिपब्लिकन दोनों सदनों के विधेयकों के प्रारूपों के सामंजस्य के लिए आगामी कुछ सप्ताहों में बैठक करने की योजना बना रहे हैं, विश्लेषकों का मानना है कि कर विधेयक की वजह से फिलहाल निवेशकों में उत्साह है.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 Lok Sabha Elections 2024: घाटकोपर में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी, 20 मई को मुंबई में है वोटिंग
3 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल