ईरान तेल प्रतिबंध मामले में भारत, अन्य के साथ बातचीत करेगा अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि ईरान के साथ परमाणु समझौते के बावजूद उस पर लगाए गए प्रतिबंधों को पक्का करने के लिए भारत जैसे देशों से बातचीत करेगा। यह अलग बात है कि ईरान से तेल खरीदने में भारत जैसे देशों को पहले से ही कठिनाई हो रही है।

अमेरिका ने कहा है कि ईरान के साथ परमाणु समझौते के बावजूद उस पर लगाए गए प्रतिबंधों को पक्का करने के लिए भारत जैसे देशों से बातचीत करेगा। यह अलग बात है कि ईरान से तेल खरीदने में भारत जैसे देशों को पहले से ही कठिनाई हो रही है।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने शनिवार को कहा, 'हमारा यह स्पष्ट रुख है कि हमने समझौता किया है, लेकिन ईरान के तेल एवं बैंक क्षेत्र पर प्रतिबंध पहले की तरह जारी है।'

उन्होंने कहा, 'हमने प्रतिबंधों को अमल में लाने के लिए भारत, जापान, दक्षिण कोरिया तथा अन्य देशों के साथ कठिन कूटनीतिक काम किया है।'

प्रवक्ता ने कहा, 'हम जानते हैं कि इन देशों के लिए यह आसान नहीं है, लेकिन हम सभी को इसे करना है क्योंकि यह दुनिया के हित में है कि वे ईरान पर दबाव डाले ताकि उनके परमाणु कार्यक्रम का कोई राजनयिक समाधान निकल सके।'

हर्फ ने कहा कि अमेरिका प्रतिबंधों को जारी रखने को लेकर इन देशों के साथ बातचीत करने जा रहा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी