अमेरिकी वित्त मंत्री ने फोन पर जेटली से की बातचीत

अमेरिकी वित्तमंत्री जैकब लियू ने भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली को फोन कर उन्हें बधाई दी और नई सरकार के आर्थिक एजेंडे पर चर्चा की।

अमेरिकी वित्तमंत्री जैकब लियू ने भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली को फोन कर उन्हें बधाई दी और नई सरकार के आर्थिक एजेंडे पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के सरकार के प्रयासों में सहायता की पेशकश की।

दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद वित्त विभाग के एक अधिकारी ने बताया, मंत्री लीयू ने हाल के वर्षों में अमेरिकी वित्त तथा भारत सरकार के बीच विकसित उच्च स्तरीय द्विपक्षीय सहयोग जारी रखने की इच्छा जताई। अधिकारी ने कहा, लीयू ने जेटली को वित्त मंत्री बनने की बधाई दी और कहा कि दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों में साथ काम करने को लेकर उनका नजरिया सकारात्मक है।

उसने बताया, दोनों नेताओं ने भारत की नई सरकार के आर्थिक एजेंडे पर भी चर्चा की और भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार के प्रयासों में समर्थन की पेशकश की। जेटली के वित्त मंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े
3 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी