दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों के भाव 35-40 फीसदी चढ़े

देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने के चलते पिछले एक महीने से भी अधिक समय से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सब्जियों के थोक भाव में 35-40 फीसदी की वृद्धि हुई है.

प्रतीकात्मक चित्र

देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने के चलते पिछले एक महीने से भी अधिक समय से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सब्जियों के थोक भाव में 35-40 फीसदी की वृद्धि हुई है.

उद्योग संगठन एसोचैम ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'पिछले एक महीने से भी अधिक समय से भिंडी, गोभी, फली, बैंगन, करेला जैसी सब्जियों के मूल्य में 35-40 फीसदी की वृद्धि हुई है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में बारिश से दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति प्रभावित हुई है.' इसमें कहा गया है कि एक महीने से अधिक समय से दिल्ली का थोक बाजार 35-40 फीसदी चढ़ा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा