चंद लोग टैक्स चुकाने से बचने के लिए कर रहे हैं GST का विरोध: अरुण जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि जीएसटी कोई ऐसा आसान सुधार नहीं था, जिसे लागू किया जा सके.

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि जीएसटी कोई ऐसा आसान सुधार नहीं था, जिसे लागू किया जा सके. उन्होंने कहा कि हालांकि इसे लोगों का जबर्दस्त समर्थन मिला और सरकार ने नए टैक्स उपाय के लिए विपक्ष के आगे नहीं झुकने का फैसला किया.

जेटली ने कहा कि अगर किसी मुद्दे में वृहत्तर राष्ट्रहित की बात होगी तो सरकार विपक्ष के सामने जरा भी नहीं हिचकेगी. उन्होंने जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने वाला बताया और कहा कि जीएसटी का विरोध करने वाले चुनिंदा लोग टैक्स चुकाने से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
GST का असर, ट्रकों की यात्रा में लगने वाले समय में 20 प्रतिशत की कमी आई

वित्त मंत्री ने चेन्नई में कहा कि हम आज इतिहास के ऐसे चरण में पहुंच गए हैं, जहां काफी बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन इस टैक्स सुधार व्यवस्था को है, क्योंकि लेाग बेचेन हो गए थे. लोगों की इच्छा ऐसी स्थिति से संतुष्ट नहीं होने की है, जिसमें भारत अपनी क्षमता तक नहीं पहुंच सकता है.

VIDEO : प्लाइवुड बाजार पर जीएसटी की मार

जेटली सीआईआई और फिक्की जैसे विभिन्न औद्योगिक निकायों की ओर से आयोजित जीएसटी कॉन्क्लेव को संबोधित करने के लिए शहर में थे.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?