माल्या ने किंगफिशर के ऋणदाताओं को 5,904 करोड़ रुपये की गारंटी दी

किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमैन विजय माल्या ने 2011-12 में एयरलाइन के कर्ज और उसकी अन्य देनदारियों के लिए कुल 5,904 करोड़ रुपये की गारंटी दी।

किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमैन विजय माल्या ने 2011-12 में एयरलाइन के कर्ज और उसकी अन्य देनदारियों के लिए कुल 5,904 करोड़ रुपये की गारंटी दी। हालांकि, बैंकों के विरोध के कारण उन्हें इसके एवज में कोई कमीशन नहीं मिला।

हालांकि माल्या द्वारा दी गई गारंटी इससे पिछले साल 2010-11 की तुलना में कम रही है। इससे पिछले साल माल्या ने 6,156 करोड़ रुपये की गारंटी दी थी। वहीं किंगफिशर और उसकी सहायक कंपनियों द्वारा दी गई गारंटी बढ़कर 8,926 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल 8,863 करोड़ रुपये थी।

माल्या को 2010-11 में गारंटी के लिए 51 करोड़ रुपये का कमीशन मिला था, लेकिन एयरलाइन ने कहा कि ऋणदाता बैंकों के समूह के निर्देशों के बाद इसे वापस ले लिया गया।

एयरलाइन के शेयरधारकों को भेजी गई 2011-12 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन ने वित्त वर्ष के दौरान माल्या को कोई भुगतान नहीं किया। किंगफिशर की सालाना आम बैठक 26 सितंबर को होने जा रही है।

हालांकि, इस दौरान कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय अग्रवाल को किया गया भुगतान दोगुना होकर 4.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल 2.12 करोड़ रुपये था। इसी तरह कंपनी ने अपने कर्मचारियों को वेतन आदि के लिए कुल 669.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया। कर्मचारियों की संख्या घटने की वजह से यह इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले एक फीसदी कम है।

किंगफिशर ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष में उसके कर्मचारियों की संख्या 22 प्रतिशत यानी 1,651 घटकर 5,696 रह गई। इस दौरान एयरलाइन अपने मानव संसाधन के बेहतर इस्तेमाल के लिए कार्य करती रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब