माल्या की मुश्किलें बढ़ीं, एसबीआई ने जानबूझकर चूक करने का नोटिस भेजा

एसबीआई ने आज कहा कि उसने किंगफिशर एयरलाइंस को जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वाला घोषित करने को लेकर नोटिस भेजा है।

फाइल फोटो

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज कहा कि उसने किंगफिशर एयरलाइंस को जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वाला घोषित करने को लेकर नोटिस भेजा है। कुछ दिन पहले ही यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने किंगफिशर एयरलाइंस, प्रवर्तक विजय माल्या तथा तीन अन्य निदेशकों को जानबूझकर चूक करने वाला घोषित किया है।

एसबीआई की चेयरपर्सन ने अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, हम पहले ही केएफए को नोटिस (जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला) भेज चुके हैं। इस बारे में उन्हें जवाब देने के लिए अनिवार्य रूप से समय देने की जरूरत है और यह समयसीमा जारी है। कंपनी को कर्ज दे रखे बैंकों के समूह में प्रमुख एसबीआई ने किंगफिशर को 1,600 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दे रखा है।

एयरलाइन पर 17 बैंकों का 7,600 करोड़ रुपये का बकाया है। फरवरी 2012 में बैंकों ने कर्ज वसूली की प्रक्रिया शुरू की थी।

अब तक बैंकों ने गिरवी रखे गए शेयर बेचकर 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वे अब गिरवी रखी गई दो संपत्ति गोवा में किंगफिशर विला तथा मुंबई में किंगफिशर हाउस को बेचने को लेकर काम कर रहे हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?