विक्रम पंडित करेंगे जेएम फाइनेंशियल के बैंकिंग उप्रकम की अगुवाई

सिटीग्रुप के पूर्व प्रमुख व्रिकम पंडित जेएम फाइनेंशियल के प्रस्तावित बैंकिंग उप्रकम की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा वह इस वित्तीय सेवा फर्म में रणनीतिक निवेश भी करेंगे।

सिटीग्रुप के पूर्व प्रमुख व्रिकम पंडित जेएम फाइनेंशियल के प्रस्तावित बैंकिंग उप्रकम की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा वह इस वित्तीय सेवा फर्म में रणनीतिक निवेश भी करेंगे।

भारत में जन्मे पंडित जेएम फाइनेंशियल में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए कभी अपने कारोबार सहयोगी रहे हरि अय्यर एंड एसोसिएट्स से हाथ मिलाएंगे। इसके तहत वे 45 करोड़ रुपये मूल्य के वारंट खरीदेंगे।

पंडित की जेएम फाइनेंशियल की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) में निवेश की योजनाएं भी हैं। जेएम फाइनेंशियल अपने प्रस्तावित बैंकिंग उप्रकम के लिए पंडित को गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त करेगी। बयान के अनुसार पंडित तथा हरी अय्यर के पास प्रस्तावित बैंक में शेयर खरीदने का अधिकार होगा।

पंडित के अनुसार उनका भारत के दीर्घकालिक वृद्धि परिदृश्य में भरोसा है। जे एम फाइनेंशियल देश की जरूरतों के हिसाब से बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करा सकती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम