वोडाफोन ने दक्षिण भारत के लिए ‘एक दर, एक दक्षिण’ योजना पेश की

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने दक्षिण भारत के पांच राज्यों के प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘एक दर, एक दक्षिण’ पैक पेश किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि यह पैक कंपनी के 13,600 आउटलेट्स, 57 एक्सक्लूसिव आउटलेट्स तथा 268 मिनी स्टोरों में 57 रुपये में उपलब्ध होगा।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने दक्षिण भारत के पांच राज्यों के प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘एक दर, एक दक्षिण’ पैक पेश किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि यह पैक कंपनी के 13,600 आउटलेट्स, 57 एक्सक्लूसिव आउटलेट्स तथा 268 मिनी स्टोरों में 57 रुपये में उपलब्ध होगा।

बयान में कहा गया है कि इस नए पैक के जरिये दक्षिण भारत में कहीं भी सभी आउटगोइंग मोबाइल कॉल्स स्थानीय, एसटीडी तथा रोमिंग एक पैसे प्रति सेकेंड की दर पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्र में रोमिंग भी नहीं लगेगी।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; मेटल, फार्मा में खरीदारी
2 Brokerage View: एशियन पेंट्स, टाटा पावर और भारत पेट्रोलियम पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?