वोडाफोन-आइडिया ने 5G इंटरनेट ट्रायल में हासिल की 4 गीगाबिट/सेकंड की स्‍पीड

वीआईएल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जगबीर सिंह ने कहा, "हम परीक्षण के दौरान मिलीमीटर बैंड में 4.2 जीबीपीएस की गति हासिल करने में सफल रहे हैं."उन्होंने कहा कि सरकार ने 5जी के परीक्षण को छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया है.

वोडाफोन आईडिया लिमिटेड की जानकारी के अनुसार, यह गति 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में हासिल की गई

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आईडिया लिमिटेड ( Vodafone Idea Ltd) ने अपने 5जी इंटरनेट परीक्षणों (5G5 Trial) के दौरान लगभग चार गीगाबिट प्रति सेकंड (GBPS) की इंटरनेट गति हासिल की है.कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह गति 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में हासिल की गई है जिसे भविष्य की नीलामी में बिक्री के लिए रखे जाने का प्रस्ताव है.वीआईएल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जगबीर सिंह ने कहा, "हम परीक्षण के दौरान मिलीमीटर बैंड में 4.2 जीबीपीएस की गति हासिल करने में सफल रहे हैं."

उन्होंने कहा कि सरकार ने 5जी के परीक्षण को छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया है और यह अगले वर्ष मई या तब तक चलेगा या जब तक स्पेक्ट्रम नीलामी का नतीजा नहीं आता.मुख्य नियामकीय और कॉर्पोरेट अधिकारी पी बालाजी ने कहा कि परीक्षण मई तक बढ़ा दिया गया है लेकिन सरकार ने अभी तक स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई है.वीआईएल गांधीनगर में नोकिया और पुणे में एरिक्सन के साथ 5जी इंटरनेट परीक्षण कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी