वोडाफोन केस को लेकर केजरीवाल ने लगाए सिब्बल पर आरोप

कपिल ने कहा कि 2010 में मेरे मंत्री बनने के बाद मेरे बेटे ने टेलीकॉम कंपनियों के केस लेने छोड़ दिए और यह 2012 का मामला है, जिसका मेरे बेटे से कोई लेना−देना नहीं है।

कानून मंत्री का जिम्मा संभालते ही कपिल सिब्बल ने ऐलान किया था कि अब हचिसन के साथ कोर्ट के बाहर ही समझौता किया जाएगा।

वहीं आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सिब्बल पर आरोप लगते हुए कहा है कि कोर्ट के बाहर समझौते की बात सिब्बल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनका बेटा अमित सिब्बल हचिसन का वकील है। वहीं कपिल सिब्बल ने आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि मैं केजरीवाल और भूषण के आरोपों पर सफाई देने की जरूरत महसूस नहीं करता। 2010 में मेरे मंत्री बनने के बाद मेरे बेटे ने टेलीकॉम कंपनियों के केस लेने छोड़ दिए और यह 2012 का मामला है, जिसका मेरे बेटे से कोई लेना−देना नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में वोडाफोन और हचिसन के पक्ष में फैसला दिया था, जिसके बाद सरकार ने कहा था कि वह संसद में कानून लाएगी और वोडाफोन से टैक्स वसूल करेगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी