11000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा वोडाफोन

वोडाफोन के मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि आने वाले तीन सालों में कंपनी 11000 कर्मचारियों के रोल को खत्म करेगी. इसका मतलब साफ है कि आने वाले 3 सालों में कंपनी कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना पर काम करेगी. कंपनी के बॉस मार्गेरिटा डेल्ला वॉले ने कहा है कि कंपनी को सिंप्लीफाई यानी आसान बनाने के लिए 11000 लोगों को हटाया जाएगा. उनका यह भी कहना है कि आगामी वित्तीय  वर्ष में कंपनी को मुनाफा या तो नहीं होगा या फिर कम होगा.

वोडाफोन में होगी छंटनी

वोडाफोन (Vodafone) के मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि आने वाले तीन सालों में कंपनी 11000 कर्मचारियों के रोल (Vodafone job cut) को खत्म करेगी. इसका मतलब साफ है कि आने वाले 3 सालों में कंपनी कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना पर काम करेगी. कंपनी के बॉस मार्गेरिटा डेल्ला वॉले ने कहा है कि कंपनी को सिंप्लीफाई यानी आसान बनाने के लिए 11000 लोगों को हटाया जाएगा. उनका यह भी कहना है कि आगामी वित्तीय  वर्ष में कंपनी को मुनाफा या तो नहीं होगा या फिर कम होगा. 

कंपनी का कहना है कि जर्मनी जहां कि कंपनी का सबसे ज्यादा बाजार है, वहां पर कंपनी कम परफॉर्म कर रही है. यहां पर कंपनी 1.3 प्रतिशत  के घाटे में जाते हुए दिखाई दे रही है. कंपनी का कहना है कि इसका कारण भी बढ़ा हुआ एनर्जी कॉस्ट है. मार्च में खत्म होने वाले साल में कंपनी की कुल आय 14.7 बिलियन यूरो होने की उम्मीद है. 

वहीं, कंपनी को अफ्रीका में हैंडसेट की बढ़ी हुई बिक्री का लाभ मिलता दिख रहा है जहां पर रेवेन्यूज में 0.3 प्रतिशत का वृद्धि दिख रही है. यह करीब 45.7 बिलियन यूरो होती दिख रही है. पिछले ही महीने कंपनी की बागडोर संभालने वाली मार्गेरिटा का कहना है कि हमारी परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं रही है. 

मार्गेरिटा ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में ग्राहक, ग्रोथ और सिंप्लीसिटी है. हम संस्थान को सिप्लीफाई करेंगे. इससे पहले खबर थी कि जर्मनी में कंपनी ने कुल 1300 कर्मचारियों की छंटनी की थी. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद